A video of Jodhpur's Central Jail in Rajasthan is going viral in which the inmates of the jail are accusing the jail administration of providing the things they want with a huge amount. In this video of Jodhpur Central Jail, a prisoner is telling that he is getting food at high prices in the Central Jail. According to the video- prisoners are getting Rs 500 per liter of oil, 500 rupees per kg of garlic and onion for one thousand rupees per kg, garam masala for 2 thousand rupees and heaters for cooking food for one thousand rupees.
राजस्थान में जोधपुर की सेंट्रल जेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जेल में बंद कैदी जेल प्रशासन पर मोटी रकम लेकर मनचाही चीजें उपलब्ध कराने का आरोप लगा रहे हैं. जोधपुर सेंट्रल जेल के इस वीडियो में एक कैदी बता रहा है कि उन्हें सेंट्रल जेल में ऊंचे दामों पर खाने की सामग्री मिल रही है. वीडियो के अनुसार- कैदियों को 500 रुपये प्रति लीटर तेल, 500 रुपये किलो लहसुन और एक हजार रुपये प्रति किलो प्याज, 2 हजार रुपये में गरम मसाला और एक हजार रुपये में खाना बनाने के लिए हीटर मिल रहा है.
#Jodhpur #JodhpurCentralJail #VideoViral